शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
*1* लोकसभा चुनाव-2024: PM मोदी बोले- भगवान ने मुझे किसी उद्देश्य के लिए भेजा है, मुझसे सारे काम वही करवाते हैं
*2* पीएम मोदी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को पटरी पर ले आई। आने वाले पांच साल में हमें और भी विकास कार्य करने हैं। आने वाले पांच साल भारतीय रेल के आधुनिकीकरण के स्वर्णिम साल होने वाले हैं
*3* बिहार के शहजादे अब जमानत-अमानत का काम देखेंगे, बक्सर में PM बोले- कांग्रेस के शहजादे ने भी छुटि्टयों की तैयारी शुरू कर दी है
*4* पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वालों ने रातों-रात मुसलमानों को ओबीसी घोषित कर दिया। यह लोग पूरे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। मैं एससी-एसटी और ओबीसी परिवार को गारंटी देता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है, तब तक मैं एससी-एसटी और ओबीसी परिवार का हक छिनने नहीं दूंगा
*5* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘विकास करना कांग्रेस का काम नहीं है, विकास करना भाजपा की आदत है। कांग्रेस के नेता हमें डराते हैं कि PoK की बात मत करिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है। मैं आज कांगड़ा की भूमि से कहता हूं – राहुल बाबा, हम मोदी जी के कार्यकर्ता हैं, एटम बम से नहीं डरते
*6* लोकसभा चुनाव-2024, अमित शाह बोले- PM मोदी ने पहले 5 फेज में 310 सीटों का आंकड़ा पार किया, राहुल 40 पर सिमटे
*7* भीषण गर्मी के बीच छठे चरण का मतदान जारी है। वोटिंग में बंगाल सबसे आगे,युपी बिहार में मतदान कम
*8* CEC राजीव कुमार ने की वोटिंग: बोले- संदेह का माहौल बनाया जा रहा है, गुमराह करने की चाल को लाएंगे सामने
*9* दिल्ली में मतदान करने पहुंचा गांधी परिवार, मां सोनिया के साथ सेल्फी लेते नजर आए राहुल; प्रियंका ने भी डाला वोट
*10* आज छठे चरण में वोटिंग के बाद पूरा हो जाएगा 486 सीटों पर मतदान; दांव पर कर्ई दिग्गजों की प्रतिष्ठा
*11* प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी की कि बीजेपी के लिए अपने दम पर 370 सीटें हासिल करना असंभव होगा,और निश्चित रूप में एनडीए 400 पार हासिल नहीं कर सकेगी,जैसा कि प्रधानमंत्री और उनके कई नेता दावा कर रहे हैं, दूसरी ओर योगेन्द्र यादव ने भविष्यवाणी की है बीजेपी अकेले 240-260 से अधिक सीटों को पार नहीं कर पाएगी और 300 का आंकड़ा पार करना असंभव होगा
*12* पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने केजरीवाल की फोटो पोस्ट की, वोटिंग पर कहा- नफरत की हार होगी; दिल्ली CM का जवाब- अपना देश संभालिए
*13* रास्ता पूछा तो Google Map ने दिया ‘धोखा’, नदी में जा गिरी महंगी एसयूवी कार, अनजान और सुनसान रास्तों पर गुगल काफी मददगार साबित होता है, हालांकि हैदराबाद के कुछ पर्यटकों की टोली को इसके बताएं गए रास्ते पर चलना महंगा पड़ गया,
*14* पुणे के बाद नागपुर में कार ने तीन लोगों को कुचला, गाड़ी से जब्त हुईं शराब की बोतलें, चार गिरफ्तार
*15* छत्तीसगढ़ में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, एक की मौत, 10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका; लिक्विड एक्सप्लोसिव से भरी टंकी में रिसाव
*16* नौतपा शुरू होते ही प्रदेश में गर्मी के तेवर और तेज हो चले हैं। शुक्रवार को फलौदी का तापमान 49 के पार रहा। भीषण गर्मी की चपेट में आने से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की चेतावनी दी है।
*=============================*
नोट-सत्यार्थ न्यूज की तरफ से चलाई जा रही ऑनलाइन DRAWING COMPETITION DRAW YOUR WORLD में आप भी भाग ले सकते हैआज ही करे अपना रजिस्ट्रेशन ओर करवाये प्रतियोगिता बिलकुल फ्री है प्रतियोगिता में आयु सीमा निर्धारित है 05 से 15 YEAR प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को आकर्षक गिफ्ट हैम्पर दिया जाएगा नीचे दी गई लिंक को ओपन करके अपना फ्रॉम सबमिट करें या सम्पर्क करें
????8005946235मनोज माहेश्वरी
????90792 48960रमाकान्त झंवर