बस्ती।स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 24 घंटे संचालित होगी सीएचसी-पीएचसी
पोलिंग पार्टियों को स्वास्थ्य विभाग ने मुहैया कराया इमरजेंंसी किट14 सीएचसी, 39 पीएचसी पर 24 घंटे लगी चिकित्सीय टीम की ड्यूटी
रिपोर्ट – अमित कुमार
बस्ती (यूपी)
बस्ती। लोकसभा चुनाव में शनिवार को मतदान है।इसके लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में है। गर्मी को देखते हुए जिले के सभी सीएचसी-पीएचसी पर तैयारी की गई है। सभी स्थानों पर चिकित्सीय टीम ड्यूटी करेगी।
जिले के 2151 बूथों पर करीब 19 लाख मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे। मौसम को देखते हुए प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. आरएस दुबे ने बताया कि जिले के सभी सीएचसी पर पांच-पांच बेड को सुरक्षित कर वहां सभी संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा सभी सीएचसी पर दो-दो एंबुलेंस सेवा के लिए लगाए गए हैं।
सूचना पर तत्काल एंबुलेंस मौके पर पहुंच जाएगी। अस्पताल में 8-8 घंटे की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। चिकित्सीय टीम में एक चिकित्सक के अलावा दो वार्ड बॉय, एक स्टाफ नर्स व एक फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगाई गई है। सभी सेंटरों पर भरपूर दवाएं हैं। मौसम को देखते हुए कोल्ड रूम को सुसज्जित कर दिया गया है।
सीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में भी अलर्ट है। यहां इमरजेंसी के अलावा कोल्डवार्ड भी तैयार कर दिया गया है। सभी पोलिंग टीम को आवश्यक दवाओं की एक-एक किट उपलब्ध करा दी गई है। डॉक्टरों को 24 घंटे ऑनकाल तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।