सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
*1* PM मोदी बोले-झाड़ू पार्टी नशे की होलसेलर, पंजाब CM को मालिक से ऑर्डर लेने तिहाड़ जेल जाना पड़ा; इंडी गठबंधन पाकिस्तान की भाषा बोल रहा
*2* 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग आज, 3 केंद्रीय मंत्री और 3 पूर्व मुख्यमंत्री किस्मत आजमा रहे, हाईकोर्ट के पूर्व जज भी मैदान में
*3* विपक्षियों को नहीं मानता दुश्मन, उनसे भी चाहता हूं सीखना;एक इंटरव्यू में छठे चरण की वोटिंग से ठीक पहले बोले PM मोदी
*4* यूपी में हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, काशी में आज प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का रोड शो
*5* ‘हर जगह हार रहे, कैसे लाओगे 400 पार?’ मल्लिकार्जुन खड़गे ने BJP पर फिर कसा तंज
*6* रद्द हो सकता है प्रज्वल रेवन्ना का पासपोर्ट, देवगौड़ा की अपील के बाद अब एक्शन में विदेश मंत्रालय
*7* ‘बीजेपी में चल रहा है उत्तराधिकार युद्ध’, ‘अमित शाह को पीएम बनाने को लेकर केजरीवाल का बड़ा दावा
*8* देश में डिजिटल हाउस अरेस्ट साइबर क्राइम में बढ़ोतरी, बीते 10 साल में सामने आए 65 हजार मामले, 4.69 लाख करोड़ रुपए का घोटाला हुआ
*9* CM सिद्धारमैया बोले- प्रज्वल को देवगौड़ा ने विदेश भेजा, परिवार को रेवन्ना के देश छोड़ने की बात पता थी; सबसे बड़ा अपराध रेप है
*10* पुणे कार दुर्घटना मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित, लापरवाही बरतने का लगा आरोप
*11* राजस्थान को हराकर हैदराबाद फाइनल में, खिताबी जीत के लिए केकेआर से होगी भिड़ंत
*12* लू के दिनों में चार गुना इजाफा, 23 राज्यों पर भीषण गर्मी का कहर; पहाड़ी राज्यों पर भी अब असर
*13* हनी ट्रैप में फंसे बांग्लादेशी सांसद ‘अनार’ के कसाई ने किए टुकड़े, थैलियों में भर शव को लगाया ठिकाने; CID ने खोला पूरा केस
*==============================*
नोट-सत्यार्थ न्यूज की तरफ से चलाई जा रही ऑनलाइन DRAWING COMPETITION DRAW YOUR WORLD में आप भी भाग ले सकते हैआज ही करे अपना रजिस्ट्रेशन ओर करवाये प्रतियोगिता बिलकुल फ्री है प्रतियोगिता में आयु सीमा निर्धारित है 05 से 15 YEAR प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को आकर्षक गिफ्ट हैम्पर दिया जाएगा नीचे दी गई लिंक को ओपन करके अपना फ्रॉम सबमिट करें या सम्पर्क करें
????8005946235मनोज माहेश्वरी
????90792 48960रमाकान्त झंवर