Advertisement

बीकानेर-शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

*1* पीएम मोदी मोदी की हिमाचल रैली, बोले- राम मंदिर निर्माण से कांग्रेस खुश नहीं; सबका आरक्षण छीन वोट जिहाद वाले मुसलमानों को देना चाहते हैं

*2* ‘मोदी आपके लिए जान की बाजी लगा देगा, लेकिन आप पर कभी संकट नहीं आने देगा’, शिमला में बोले प्रधानमंत्री

*3* 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग कल, मनोज तिवारी, कन्हैया कुमार और मेनका गांधी मैदान में, पूर्व हाईकोर्ट जज भी चुनाव लड़ रहे

*4* लोकसभा चुनाव-2024: छठे फेज की वोटिंग से पहले सोनिया गांधी बोलीं- दिल्ली की जनता I.N.D.I.A को वोट दे, उसे बेहतर रोजगार मिलेगा

*5* लोकसभा चुनाव और शेयर बाजार: नरस‍िंंह राव और मनमोहन स‍िंंह के प्रधानमंत्री रहते सबसे ज्‍यादा बढ़ा न‍िवेशकों का पैसा

*6* बूथ वाइज डेटा अपलोड की मांग वाली याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट बोला- 5 फेज की वोटिंग हो चुकी, चुनाव आयोग के लिए मैनपावर जुटाना मुश्किल

*7* लोकसभा चुनाव-2024: बिहार में अमित शाह बोले- अब तक के रिजल्ट में मोदी को 310 सीट, 400 सीट जिताइए मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे

*8* चुनाव में जनता का रुख देखकर बीजेपी पूरी तरह हताश’, अशोक गहलोत का प्रशांत किशोर के बहाने BJP पर सियासी हमला

*9* डोंबिवली बॉयलर ब्लास्ट- फैक्ट्री मालिकों पर FIR, आरोपी फरार, रॉ मैटेरियल स्टोरेज में लापरवाही, जिससे धमाका हुआ; अब तक 10 की मौत

*10* पुणे सड़क हादसा लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पुलिस पर जांच में लापरवाही करने का आरोप लगाया जा रहा है,नाबालिग आरोपी की बढ़ेंगी मुश्किलें!, अधिकारी का दावा- खून की रिपोर्ट के अलावा और भी कई सबूत

*11* चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 52 लोगों की मौत, हार्ट अटैक से केदारनाथ में गई सबसे ज्यादा जान

*12* आजम खान और परिवार को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में मिली जमानत, सजा पर भी रोक

*13* जानलेवा हुई गर्मी, जालौर में पारा 47 डिग्री पार, बीकानेर में सेना के जवान की मौत

*14* उतार चढ़ाव के बीच में मामुली गिरावट पर बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर
*=============================*


नोट-सत्यार्थ न्यूज की तरफ से चलाई जा रही ऑनलाइन DRAWING COMPETITION DRAW YOUR WORLD में आप भी भाग ले सकते हैआज ही करे अपना रजिस्ट्रेशन ओर करवाये प्रतियोगिता बिलकुल फ्री है प्रतियोगिता में आयु सीमा निर्धारित है 05 से 15 YEAR प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को आकर्षक गिफ्ट हैम्पर दिया जाएगा नीचे दी गई लिंक को ओपन करके अपना फ्रॉम सबमिट करें या सम्पर्क करें
????8005946235मनोज माहेश्वरी
????90792 48960रमाकान्त झंवर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!