Advertisement

बीकानेर-सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

 न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

*1* मोदी बोले- भ्रष्टाचारियों की सम्पत्ति का एक्स-रे मैं करूंगा, शराब घोटाले- नेशनल हेराल्ड घोटाले की पाई-पाई वसूली जाएगी, जिसने लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा

*2* पंजाब में पीएम मोदी की जनसभा आज, किसान संगठन कर रहे विरोध; मैदान में सुरक्षा के कड़े प्रबंध

*3*हरियाणा में राहुल का दांव, बोले- किसानों का कर्ज माफ नहीं, मगर पूंजीपतियों का 16 लाख करोड़ का ऋण माफ

*4* राहुल ने कहा, इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना, रद्द की जाएगी। किसानों का कर्ज माफ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झूठी छवि का गुब्बारा फट गया है। हरियाणा में कांग्रेस की आंधी चल रही है। मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर, हिंदुस्तान के जवानों को मजदूरों में बदल दिया है।

*5* हरियाणा में नितिन गडकरी बोले- मैं स्वभाव का जाट, कांग्रेस 60 साल में गरीबी नहीं हटा सकी, देश में पैसे नहीं, ईमानदार नेताओं की कमी

*6* भाजपा-कांग्रेस पर ECI सख्त, नड्डा-खरगे को भेजा नोटिस; चुनाव प्रचार में मर्यादा बनाए रखने को कहा

*7* सातवें चरण में 199 दागी, 299 करोड़पति; पांच सबसे अमीर उम्मीदवारों में कंगना रनौत भी

*8* गृह और वित्त मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी, नॉर्थ ब्लॉक पुलिस कंट्रोल रूम को ई-मेल मिला; 22 दिन में ऐसी पांचवीं घटना

*9* बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी OBC सर्टिफिकेट रद्द, हाईकोर्ट ने गैरकानूनी बताया; 5 लाख प्रभावित होंगे; ममता बोलीं- मुझे मंजूर नहीं

*10* IIT पास करने के बाद भी बेरोजगार, इस साल 38% छात्रों का नहीं हुआ प्लेसमेंट; RTI से खुलासा

*11* हरेक बूथ का डेटा सार्वजनिक करने का नहीं कोई कानूनी आधार, सुप्रीम कोर्ट से बोला चुनाव आयोग

*12* पोर्श सड़क हादसा: नाबालिग आरोपी की बेल जुवेनाइल कोर्ट ने की रद्द, बाल सुधार गृह में भेजा

*13* आगरा में कपड़ा बाजार में भीषण आग, 6 दुकानें जलीं, AC में ब्लास्ट से रेस्टोंरेंट के सिलेंडर में धमाका, कई किमी दूर तक दिखा धुआं

*14* मौसम का मिजाज: उत्तर भारत में तपिश जारी; दक्षिण में भारी बारिश का रेड अलर्ट, जरूरी होने पर ही घर से निकलें

*15* एक बार फिर टूटा RCB का सपना, जीत के साथ क्वालीफायर में राजस्थान, SRH से होगा मुकाबला
*=============================*


ऑनलाइन DRAWING COMPETITION DRAW YOUR WORLD में आप भी भाग ले सकते है आज ही करे रजिस्ट्रेशन लिंक पे क्लिक करके फ्रॉम भरे या सम्पर्क करें
आयु सीमा 05 से 12 वर्ष के बच्चे
????8005946235 मनोज
????9079248960 रमाकान्त
href=”https://surveyheart.com/form/664c4a0e9e40d93209515dc2″>

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!