सत्यम मिश्रा बदायूं उत्तर प्रदेश
बदायूं, कस्बा दातागंज के गांव सराय पिपरिया के मेडिकल स्टोर में छापा मार करवाई
प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर जिलाधिकारी बदायूं के आदेश के क्रम मे सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल, बरेली द्वारा गठित टीम राजेश कुमार ओषधि निरीक्षक बरैली एवम लवकुश प्रसाद औषधि निरीक्षक बदायूं द्वारा आज दिनांक 22.05.2024 को थाना मुंसाझाग पुलिस बल के साथ, सतीश चन्द्र पुत्र जुगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम गंगपुर द्वारा अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर स्थित ग्राम तिगुलापुर पोस्ट सराय पिपरिया थाना मुंसाझाग, तहसील दातागंज जनपद बदायूं में संयुक्त रूप से छापा मार करवाही की गई जिससे लगभग 1,10,000 रु मूल्य की एलोपैथिक औषधियाँ सीज की गई तथा 03 संदिग्ध नमूने जाँच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किए गए । परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने एवम् विवेचना पूर्ण होने के पश्चात दोषी व्यक्ति/व्यक्तियों के विरुद्ध माननीय सक्षम न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा ।