*शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें*
न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
*1* पीएम मोदी बोले: दिन-रात हिंदू-मुसलमान करते हैं सपा-कांग्रेस वाले, वोट जेहाद करने वालों को देंगे आपकी संपत्ति
*2* पीएम बोले-ये जीते तो राम मंदिर पर बुलडोजर चला देंगे, योगी जी से इनको ट्यूशन लेना चाहिए कि बुलडोजर कहां चलाना है, कहां नहीं
*3* मोदी बोले-आरक्षण बदलकर सपा-कांग्रेस पाप करना चाहती है, जहां भी कांग्रेस सरकार, वहां दलितों-पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों को देना शुरू कर दिया
*4* ‘पंजे और साइकिल के सपने टूट गए खटाखट खटाखट…’, यूपी के फतेहपुर में PM मोदी का अखिलेश-राहुल पर बड़ा हमला
*5* राहुल बोले-एक तारीख को खटाखट पैसे आएंगे, अमेठी के युवाओं ने रोजगार मांगा तो मोदी जी ने कहा-नाले में पाइप डालो और पकौड़े तलो
*6* लोकसभा चुनाव-2024: राजनाथ बोले- डायनासोर की तरह कांग्रेस भी लुप्त हो जाएगी, UP में साइकल की चेन भी उतर गई है
*7* ‘2024 तो छोड़िए 2029 में भी पीएम बनेंगे मोदी’ अरविंद केजरीवाल के दावे पर राजनाथ सिंह का दो टूक जवाब:
*8* शाह बोले- केजरीवाल जहां जाएंगे, शराब घोटाले की याद दिलाएंगे, संविधान बदलने का बहुमत हमारे पास 10 साल से है, लेकिन यह काम कांग्रेस का है
*9* ना बूढ़ा हूं और ना रिटायर, अब तो सांड हो गया हूं… बृजभूषण शरण सिंह ने दिखाए नए तेवर
*10* उत्तराखंड के चारों धाम में रील्स-वीडियो बैन, 31 मई तक VIP दर्शन नहीं होंगे; ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी तीन दिन बंद
*11* मुझे सात-आठ थप्पड़ मारे, शरीर के निचले हिस्से पर लात मारी’; FIR में स्वाति मालीवाल के आरोप
*12* दिल्ली के इशारे पर अपमान किया? कमला बेनीवाल की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान से नहीं होने पर बोले- राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा
*13* राजस्थान में भीषण एक्सीडेंट, 4 महिलाओं की मौत, 13 लोग घायल; भरतपुर में नेशनल हाईवे पर ट्रक में घुसी बस, आगे का पूरा हिस्सा खत्म
*14* रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा अधिकतम तापमान, अगले पांच दिनों तक राजस्थान , पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में सताएगी जानलेवा लू और गर्मी
*15* ऑल टाइम हाई पर पहुंची चांदी, ये ₹87,300 प्रति किलो बिक रही, 10 ग्राम सोना ₹51 सस्ता होकर ₹73,387 का हुआ
*16* सेंसेक्स 253 अंक की तेजी के साथ 73,917 पर बंद, निफ्टी में भी 62 अंक की बढ़त रही, महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर टॉप गेनर रहा
*17* शेयर बाजार कल छुट्टी के दिन भी ओपन होगा, शनिवार को दो स्पेशल ट्रेडिंग सेशन होंगे, प्राइमरी सिस्टम फेल हुआ तो क्या करेंगे इसकी टेस्टिंग होगी
*==============================*