*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: कोवैक्सिन से साइड इफेक्ट; स्वाति से मारपीट केस में केजरीवाल के PA पर FIR; SC बोला- दिल्ली CM को विशेष छूट नहीं*
*1* ‘जब तक मोदी जिंदा है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा’ आजतक से इंटरव्यू में बोले पीएम
*2* आजतक इंटरव्यू -रूस हो या अमेरिका, इजरायल हो या फिलिस्तीन, मैं अपने टर्म्स पर देश चलाता हूं: पीएम मोदी
*3* पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तीखा हमला : अमेठी से गए अब रायबरेली से भी जाएंगे खटा खट खटा खट
*4* मोदी की आज मुंबई में जनसभा, रोड शो भी करेंगे, यूपी में राहुल के खटाखट बयान पर बोले-4 जून के बाद बलि का बकरा खोजेंगे
*5* सोनिया गांधी रायबरेली में, आज प्रियंका, राहुल और अखिलेश यादव के साथ दिखेंगी एक मंच पर
*6* बनिया का बेटा हूं, बिहार को पहले और अब केंद्र से मिले पैसे का हिसाब लाया हूं; लालू से बोले अमित शाह
*7* वित्त मंत्री का टीएमसी सरकार पर हमला, कहा- भ्रष्टाचार से पश्चिम बंगाल को शर्मसार कर रही राज्य सरकार
*8* ‘किसी की गलती के कारण अस्थायी रूप से हाथ से निकल गया PoJK’; जयशंकर का बिना नाम लिए नेहरू पर तंज
*9* पास आ रही मतगणना की तारीख, प्रत्याशियों ने शुरू किया जीत-हार का गणित; कहीं भाजपा तो कहीं कांग्रेस दे रही कड़ी टक्कर
*10* 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में देश के 9 राज्यों व एक केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर कुल 69.16 फीसदी मतदान हुआ है। पहले चार चरणों में कुल 66.95% मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के अनुसार, अब तक 45.1 करोड़ लोग मतदान कर चुके हैं। इसके साथ ही देश में करीब 70 फीसदी सीटों पर मतदान पूरा हो गया
*11* स्वाति मालीवाल से बदसलूकी केस में FIR, कहा- मेरे साथ जो हुआ, बहुत बुरा था; केजरीवाल के PA बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप
*12* 4 जून को रिटायर हो जाएंगे PM; उद्धव ने मोदी की बैक टू बैक रैली पर भी उठाए सवाल
*13* मधुमेह, दिल, लिवर व एलर्जी की दवाएं सस्ती, 41 दवाओं और सात फॉर्मूलेशन पर सरकार का बड़ा फैसला
*14* मुंबई हादसा, बिलबोर्ड कंपनी का मालिक उदयपुर से गिरफ्तार, 250 टन वजनी होर्डिंग गिरने से 16 मौत हुई थीं; दो बॉडी और निकालीं, रेस्क्यू खत्म
*15* मौसम विभाग का पूर्वानुमान: राजस्थान ,हरियाणा-पंजाब और दिल्ली में लू के थपेड़ों की आशंका,UP-एमपी-बिहार के लिए यलो अलर्ट
*=============================*