Advertisement

प्रयागराज- रेलवे ट्रैक पर मिला व्यक्ति का शव की हुई पहचान परिजन लगाए हत्या करने का आरोप किया चक्का जाम

http://satyarath.com/

रिपोर्ट (रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )

 

रेलवे ट्रैक पर मिला व्यक्ति का शव की हुई पहचान परिजन लगाए हत्या करने का आरोप किया चक्का जाम

 

प्रयागराज जनपद के घूरपुर थाना क्षेत्र के बुदावा गांव निवासी उमेश पाल की संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर क्षति विक्षती शव मिला था परिजन ने बताया कि गांव के ही लोगो द्वारा पैसे को लेकर घर पर आकर जान से मारने की धमकी दी गई व जबरन तीन हजार ले भी लिए और और भी पैसे की मांग कर रहे थे नही देने पर करेंट छुआने की बात और जान से मारने की धमकी दे रहे थे उसके बाद कुछ ही घंटे बाद यह घटना हो गई परिवार में बूढ़े मां बाप और तीन बच्चे व पत्नी का उमेश सहारा तो वो भी छीन गया।

यमुना पर स्थित घूरपुर थाना क्षेत्र के अमरेहा बांदा रोड को ग्रामीणों ने किया चक्का जाम हत्या के मामले को लेकर पुलिस के लचर व्यवस्था को देखते हुए गुस्साए ग्रामीणों ने लगभग 1 घंटे से रोड पर लकड़ी और शव को रखकर किया चक्का जाम घुरपुर पुलिस मौजूद शव को रोड पर रख कर किया चक्का जाम ग्रामीणों ने लगाए घुरपुर पुलिस पर आरोप।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!