Advertisement

बीकानेर-शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

*CBSC (कक्षा 10 और 12) में सफलता पाने वाले सभी होनहार बच्चों/बच्चियों व उनके परिवार को बहुत बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं*
*============================*

*1* लोकसभा चुनाव-2024: पीएम ने पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका; रोटी बेली, सब्जी बनाई फिर लंगर में खाना परोसा

*2* छपरा में पीएम मोदी: मुजफ्फरपुर में कहा- पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी तो हम पहना देंगे

*3* पीएम मोदी ने कहा कि भारत विकास की नई ऊंचाइ को छुए, यह इस चुनाव में तय होने वाला है। आपका यह मोदी, आपका सेवक है। और मामूली सेवक नहीं है। यह 24 घंटे सातों दिन काम करने वाला सेवक है। आपके सपने ही मेरा संकल्प है। आपने मुझे एक जिम्मेदारी दी। मैं इस जिम्मेदारी को बहुत ईमानदारी से निभा रहा

*4* मोदी ने गारंटी दिया कि कोई गरीब भूखा नहीं सोएगा। गरीब के घर का चूल्हा जलता रहेगा। आज 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त में राशन पहुंच रहा है। चार करोड़ गरीबों के लिए पक्के घर बनाया

*5* पीएम मोदी ने कांग्रेस और राजद जनता को बुड़बक समझी है क्या? यह पब्लिक है सब जानती है। कांग्रेस ने इतने सालों को गरीबों का पेट नहीं भरने दिया। गरीब और गरीब होते जा रहा था। देश की अर्थव्यवस्था बदहाल हो रही थी। यह लोग घोटाले करके अपनी तिजौरियां भर रहे थे लेकिन गरीबों की चिंता इनलोगों ने नहीं की।

*6* शेयर बाजार में गिरावट पर बोले अमित शाह 4 जून से पहले करें Buy, फिर आएगी तगड़ी तेजी,एक टीवी इंटरव्यू में शाह ने कहा शेयर बाजार में बीते कुछ समय से जारी गिरावट को लेकर कहा है कि ये अफवाहों के कारण है, इससे लोकसभा चुनावों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए, हमारी 400 सीटें आ रहा है,और स्थिर सरकार सत्ता में होगी, ऐसे में मार्केट निश्चित ही उपर जायेगा

*7* राहुल गांधी बोले- रायबरेली मेरी दो माताओं की कर्मभूमि है इसलिए मैं यहां चुनाव लड़ने आया हूं,मेरी दो माताएं हैं। एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी जिन्होंने मेरी रक्षा की है। मुझे सिखाया है।रायबरेली मेरी दोनों माताओं की कर्मभूमि है। इसलिए मैं यहां से चुनाव लड़ने आया हूं। 

*8* राहुल ने कहा कि रायबरेली से हमारे परिवार का रिश्ता 100 साल पुराना है। यह चुनाव इतिहास का पहला चुनाव है जिसमें संविधान की रक्षा की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है। भाजपा और आरएसएस संविधान की किताब फाड़ डालेंगे और गरीबों के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे। प्रधानमंत्री और भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि यह अडानी और अंबानी की सरकार बनाने जा रहे हैं।

*9* तीन बजे तक बंगाल में सर्वाधिक मतदान, जम्मू-कश्मीर में रफ्तार सबसे सुस्त, बाकी राज्यों में 42 से 66% तक अभी तक मतदान हुआ है

*10* 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग, आंध्र में विधायक-वोटर ने एक-दूसरे को थप्पड़ जड़े, कांग्रेस प्रत्याशी के भाई ने शख्स को लात मारी

*11* देशभर में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनोखी पहल, कहीं फ्री में पोहा-जलेबी तो कहीं मिल रही इनाम

*12* वोट डालने पहुंंचीं मुस्लिम महिलाओं का नकाब हटवाने लगीं भाजपा प्रत्याशी माधवी लता, वीडियो पर बवाल,केस दर्ज

*13* महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, हथियार बरामद

*14* जयपुर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन 

*15* हेमंत सोरेन की याचिका पर 17 मई को सुनवाई: लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मांगी है

*16* केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, पीठ ने कहा- हमारे पास कानूनी अधिकार नहीं

*17* ऐसे लोगों को न चुनें, जिनके पीछे ED लगी है; अरविंद केजरीवाल पर अन्ना हजारे का तीखा हमला

*18* बड़ी गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों आखिर में हरे निशान पर बंद
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!