सत्यार्थ रिपोर्टर अनन्त कुमार/सोनभद्र
राबर्ट्सगंज लोक सभा से सपा से छोटेलाल खरवार ठोकेंगे ताल प्रत्याशी हुये घोषित
कमल की सवारी करते हुये साइकिल पर
सवार हुये छोटेलाल खरवार
राबर्ट्सगंज लोक सभा के साथ दुद्धी विधानसभा सीट के उप चुनाव को साधते हुये सपा ने बड़ा दांव पेंच लगाया है।
छोटेलाल खरवार को प्रत्याशी बनाने से सपा ने लोक सभा के साथ दुद्धी विधानसभा सीट के समीकरण को भी साधने की कोशिश किया बनाया है।
सभी दवादारों को पछाड़ छोटेलाल खरवार टिकट पाने में हुये कामयाब
सपा से छोटेलाल खरवार प्रत्याशी घोषित होते ही
सपा कार्यकर्ता में दौड़ी खुशी की लहर
-राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन सपा ने छोटेलाल खरवार को बनाया प्रत्याशी
-अपना दल एस ने पकौड़ी लाल कोल की बहु रिंकी कोल को बनाया प्रत्याशी
-बसपा ने धनेश्वर गौतम को अपना प्रत्याशी बनाया है।
छोटेलाल खरवार नौगढ़ निवासी हैं।
राबर्ट्सगंज सदर के मुसही के चुर्क मे भी निवास है।
इनका खरवार बिरादरी में भी अच्छा स्वभाव है।