संतोष कुमार पाण्डेय
सत्यार्थ न्यूज़ अयोध्या
उत्तरप्रदेश पुलिस में दरोगा बन किया माँ बाप तथा गाँव का नाम रोशन
अयोध्या:एक पिता का सर गर्ब से ऊंचा हो जाता है! जब बच्चों का चयन देश की सेवा के लिए होता है!
भावुक पल जब माता पिता अपनी दरोगा बनी बिटिया को स्टार देकर अलंकृत किया!साधारण परिवार में जन्मी रूचि को उनके पिता राजेपुर अयोध्या के विनोद यादव सुसोभित कर रहे हैं!वही पर बताते चले की माँ की शक्ती और गुरुजनो बड़ो का आशीर्वाद बहुत काम आता हैं! बताते चलें कि विनोद बहुत ही साधारण परिवार से हैं! और मिल्कीपुर के डॉक्टर बद्री प्रसाद पांडे स्मारक सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज अयोध्या में एक साधारण कैंटीन चलाते हैं! वहीं पर तैयारी कर रहे बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत है