रिपोर्ट धनंजय सिंह
बारां पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने अपने समर्थकों से भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह को जिताने का का किया आग्रह
विषय रायबरेली जिले के बछरावा से पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने अपने समर्थकों को सम्बोधित कर कहा रायबरेली का विकाश भाजपा सरकार ही दिनेश सिंह की अगुवाई में करेगी आप सभी तन मन से भाजपा प्रत्याशी को जिताये इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जीत बहादुर सिंह जनई अमर बहादुर सिंह दौतरा गंगासागर प्रधान पुरासी राजकुमार मोंगा ओम् प्रकाश उर्फ भोलू सतीष सिंह मऊ हीरा सिंह प्रधान खेखरूवा शैलेन्द्र सिंह जनई सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा समर्थक रहे मौजूद
रिपोर्ट धनंजय सिंह