Advertisement

बीकानेर-शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें’

‘शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें’
1. लोकसभा चुनाव 2024: शाह बोले- यह चुनाव मोदी की भारतीय गारंटी और राहुल गांधी की चीनी गारंटी के बीच
2. अमित शाह ने कहा कि तीन चरण के चुनाव के बाद हम 200 के करीब पहुंच गए हैं, उन्होंने तेलंगाना के सीएम रेड्डी पर हमला बोलते हुए कहा,सुन लो रेवंत रेड्डी इस बार तेलंगाना में हम 10 से ज्यादा सीट जीतने वाले हैं और तेलंगाना में डबल डिजिट मोदी जी को 400 पार कराने वाला है
3. राहुल गांधी पर मेनका बोलीं- बुजदिली से नेता नहीं बनते, यह मेरा आखिरी चुनाव नहीं, मैंने जिंदगी में कभी धर्म के नाम पर राजनीति नहीं की
4.सैम पित्रोदा की नस्ली टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने इसे बकवास बताया है, आपको कोई भी कदम उठाने से पहले सोचना होगा,सैम पित्रोदा ने जो कहा उससे में बिल्कुल असहमत हूं,जो व्यक्ति इतना पढ़ा लिखा हो वह ऐसा कैसे कह सकता है
5.5किलो राशन से नहीं बनेगा आपका भविष्य…’, रायबरेली में प्रियंका गांधी ने लोगों से किया सवाल, बोलीं- ऐसे नहीं बनेंगे आत्मनिर्भर
6.कुलगाम में 40 घंटे के बाद मुठभेड़ खत्म, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर
7. केजरीवाल की नई मुसीबत, ED कल दाखिल करेगी चार्जशीट, शराब घोटाले के किंगपिन के तौर पर दर्ज करेगी नाम
8.दैनिक भास्कर हवा का रुख आंध्र प्रदेश में खेला करेगी चंद्रबाबू-मोदी-पवन की तिकड़ी, 22 से 11 सीट पर आ सकती है CM जगन की पार्टी, कांग्रेस को खाता खुलने की उम्मीद
9.एअर इंडिया एक्सप्रेस ने 25 क्रू-मेंबर्स को बर्खास्त किया, 200 वर्कर्स एकसाथ छुट्टी पर गए, सभी पर एक्शन की तैयारी; आज कई उड़ानें कैंसिल होंगी
10.बयान दे​कर घिरे शरद पवार, कांग्रेस में विलय को लेकर कह दी ‘बड़ी बात’, इंडी गठबंधन के दल भी असहमत
11. संदेशखाली केस में बड़ा यूटर्न, एक महिला ने वापस लिया TMC नेताओं पर लगाया रेप केस
12.हरियाणा -मुख्यमंत्री नायब की कुर्सी पर मंडराया खतरा? दुष्यंत चौटाला ने पत्र लिखकर राज्यपाल से की फ्लोर टेस्ट की मांग
13. अचानक शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट…शेयर बाजार में भुचाल, निफ्टी 22 हजार के निचे,Sensex, करीब हजार पोइंट गिरकर बंद हुआ, निवेशकों के करोड़ों रुपए स्वाहा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!