• संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,मायके पक्ष ने ससुराली जनो पर लगाया हत्या का आरोप।
मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके पक्ष के लोग ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवनगर निवासी 38 वर्षीय संगीता देवी पत्नी संजीव कुमार की बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मृतका के मामा अछल्दा औरैया निवासी बेटालाल ने बताया कि उसने संगीता की शादी वर्ष 2004 में की थी।
ससुराल पक्ष के लोगों ने मंगलवार की रात संगीता की हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतका के दो पुत्र हैं। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या की बात सामने आ रही है। घटना में तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा। उधर घटना के बाद ससुरालीजन भाग गए।