• आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
ललितपुर । बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जिला अधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश के क्रम में बिहान आवासीय विद्यालय में विभिन्न आपदाओं से संबंधित जानकारी एवं हीट वेव प्रचार प्रसार अभियान के तहत जागरूकता एवं पंपलेट वितरण अग्निकांड से संबंधित डेमो मॉक ड्रिल आदि कार्यक्रम कराया गया । जिसमें आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह ने विभिन्न आपदाओं से संबंधित जानकारी दी तथा रजत सिंह बृजेंद्र कर्मी,संजय राजा अनुराधा वर्मा एवं खुशी लाल सुरेंद्र कुमार राहुल घोष आदि ने भी विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई व उक्त कार्यक्रम में अन्य आपदा मित्र के साथ अग्निशमन टीम एवं विद्यालय स्टाफ बड़ी संख्या में विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।
सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट