विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मौके पर पहुंची पुलिस
रिपोर्टर इश्तियाक अली तहसील प्रभारी जिला बिजनौर
बिजनौर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने पति पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
बिजनौर के नींदडू इलाके के गांव चरमपुरी के रहने वाले राजपाल की पुत्री रीना (32) की शादी नहटौर थाना क्षेत्र ग्राम बैरमाबाद गढ़ी के रहने वाले राजीव कुमार पुत्र टेकचंद के साथ 2012 में हुई थी। बताया जा रहा है की आए दिन पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद रहता था।
शव छोड़कर फरार हुआ पति
इसी विवाद के चलते बुधवार को विवाहिता के परिजनों को सूचना मिली की उनकी बेटी की मौत हो गई है। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो महिला मृत अवस्था मे पड़ी थी और गले पर नाखून व रस्सी के निशान थे। जबकि पति शव मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घर वालों ने पति पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। महिला का एक 10 वर्षीय बेटा भी है। नहटौर कोतवाल का कहना है किशव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आगे की जांच की जा रही है।