अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्योहारा डॉक्टर बी के स्नेही द्वारा नियमित राष्ट्रीय टीकाकरण सत्रों का किया गया निरीक्षण
रिपोर्टर इश्तियाक अली तहसील प्रभारी जिला बिजनौर
बिजनौर /स्योहारा – 8 मई दिन बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा जनपद बिजनौर के अधीक्षक डॉक्टर बी0 के0 स्नेही ने स्योहारा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले समस्त 29 उपकेंद्रों पर राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को वीएचएसएनडी सत्रों का आयोजन किया गया। जहां पर समस्त गर्भवती माताओं की जांच कर उनको टीडी के टीके लगाए गए ।इसके साथ ही जीरो से 7 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। साथ ही समस्त टीको को सरकार के यू विन पोर्टल पर फीड करने का निर्देश भी अधीक्षक द्वारा दिया गया और प्रत्येक लाभार्थी को टीकाकरण कार्ड मुहैया कराने के साथ-साथ लगाए गए समस्त टीकों की एंट्री यू विन पोर्टल पर करने के आदेश समस्त एएनएम को दिए गए।कुपोषित बच्चों की जांच कर उनको 6 तरह की दबाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान डॉक्टर स्नेही ने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस का मुख्य उद्देश्य समुदाय में टीकाकरण के साथ 2 गर्भवती महिलाओं की खून की जॉच , पेशाब की जॉच और पेट की जांच आदि करवाना है और किशोर किशोरियों की जांच और परिवार नियोजन की सेवाएं उपलब्ध करवाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। आज अधीक्षक डॉक्टर बी के स्नेही द्वारा भी स्योहारा उप केंद्र के स्योहारा, बुधनपुर आदि को चेक किया गया । हैल्थ सुपरबिजेर राजेश कुमार, वीर सिंह,बीपीएम प्रमोद ,बी सी पी एम सुधीर ओर आर बी एस के टीमों के चिकित्सकों डॉ संजय विश्वकर्मा, डॉ राकेश कुमार के द्वारा भी सत्रों का निरीक्षण किया गया।इस दौरान सत्रों पर एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी उपस्थित पाए गए।इस दौरान साथ हेल्थ सुपरवाइजर वीर सिंह , राजेश कुमार,सुमित कुमार, उमेश कुमार,चित्रा और अन्य समाजसेवी भी इस दौरान उपस्थित भी रहे।