सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा में विकास एनजीओ द्वारा गोद लिए हुए 50 टीबी मरीजों को बांटी गई निशुल्क पोषण आहार।
हर माह विकास एन जी ओ के द्वारा गोद लिए गए सभी मरीजों को आगामी 6 माह तक दी जाएगी निःशुल्क पोषण आहार पोटली।
रिपोर्टर -इश्तियाक अली तहसील प्रभारी जिला बिजनौर
बिजनौर/ स्योहारा -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश में अधीक्षक डॉक्टर बी के स्नेही ने अपने हाथो से टीबी के मरीजों को पोषण पोटली वितरित की।इस दौरान अधीक्षक डॉक्टर बी के स्नेही ने बताया कि विश्व कल्याण आगम संस्थान (विकास ) एनजीओ डॉक्टर नोमेन द्वारा 50 टीबी के मरीजों को जिनका उपचार निशुल्क अस्पताल से चल रहा है को, 6 माह के लिए गोद लिया है ।इन सभी मरीजों को आज पोषण आहार पोटली वितरित की गई। और आगामी 6 माह तक भी नियमित रूप से इन्हे ये पोषण पोटली निःशुल्क उपल्ब्ध करवाई जायेगी।इस पोषण पोटली मे चना,सोयाबीन, मूंफली ,गुड , प्रोटीन डाइट इत्यादि शामिल है।इस दौरान सीएचसी स्योहारा के स्वास्थ्य विभाग के भी कर्मचारी उपस्थित रहे।इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा अधीक्षक डॉक्टर बी के स्नेही ने विकास एनजीओ की सराहना की ओर बताया कि सरकार ने 2025 तक टीबी को खत्म करने की ठानी है। टीबी एक बैक्टीरिया से होने बाली बीमारी है। ये बीमारी हवा से फेल सकती है टीबी ग्रसित मरीजों को हर जगह नहीं थूकना चाहिए। थूक में बैक्ट्रिया होने पर दूसरे लोग प्रभावित हो सकते है।और जिन लोगो की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है जैसे एड्स के मरीज , शुगर के मरीज ,गुर्दे के मरीज जल्द ही टीबी से ग्रसित हो सकते है। टीबी की सभी जांचे बलगम की जॉच ,एक्सरे ,खून की जांचे आदि सरकार द्वारा निशुल्क अस्पतालों में करवाई जाती है।आप लोग जिन्हें 2 हफ्ते से ज्यादा समय से खांसी,बुखार, बलगम में खून आना, वजन कम होना, रात को पसीना आना ,भूख न लगना आदि लक्षण हो तो तत्काल पास की सरकारी अस्पताल में अपनी बलगम की जांच अवश्य करवा ले , टीबी होने पर सरकारी अस्पताल से निशुल्क दबाए दी जाती है।साथ ही पोषण डाइट के लिए 500 रुपए हर माह डीबीटी से मरीज के खाते में भी भेजे जाते है। सीएचसी स्योहारा में टीबी लेब में जांच की सुविधा उपलव्ध है । समस्त सम्बंधित स्वास्थ्य स्टॉफ, एसटीएस मो0 उमर फारूख, एलटी मुकेश शर्मा, एल ए नरविंदर आदि तैनात है और नियमित रूप से समर्पित भाव से टीबी मरीजों को अपनी सेवाएं उपलव्ध करवा कर, उनकी सेवा कर रहे है।इस दौरान डॉक्टर संजय विश्वकर्मा, आईओ वीर सिंह, हैल्थ सुपरवाइजर राजेश कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी कोमल सिंह, एसटीएस मोहम्मद फारूख ,, एलटी मुकेश शर्मा ,एल ए नरविंदर, फार्मासिस्ट प्रदीप रावत, योगेश कुमार,हरीश कुमार,समेत अन्य स्टॉफ भी उपस्थित रहा।