शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें-
न्यूज़ रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1. मोदी बोले- कांग्रेस-BRS भ्रष्टाचार के गोंद से चिपके, दोनों पार्टियों के लिए अपना परिवार ही सबकुछ, तुष्टिकरण की राजनीति ही उनका एजेंडा
2.PM बोले- शहजादे ने अडाणी-अंबानी को गाली देना बंद किया, बताएं क्या डील हुई, कितना पैसा पहुंचा; क्या टेंपो भरकर माल पहुंचा
3.शहजादे को जवाब देना पड़ेगा’, सैम पित्रोदा ने भारतीयों की चीनी-अफ्रीकियों से की तुलना तो भड़के PM मोदी
4.पूर्वी भारतीय चीनी लगते हैं तो दक्षिण के अफ्रीकी’, सैम पित्रोदा ने फिर दिया विवादास्पद बयान
5. पित्रोदा के बयान से बैकफुट पर आई कांग्रेस, जयराम रमेश बोले- दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य बयान
6. रायबरेली में प्रियंका बोलीं- मां ने राहुल को आपके पास भेजा, मोदी के भाषण का जिक्र कर कहा- राहुल तो रोज अडाणी की बात करते हैं
7.युपी-जरा भी गलती की तो ये राममंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगा देंगे’, रामगोपाल के बयान पर भड़के अमित शाह
8.’दोस्त दोस्त न रहा’, पीएम मोदी के अडानी-अंबानी वाले बयान पर खरगे का पलटवार
9. एअर इंडिया एक्सप्रेस के 200 सीनियर क्रू-मेंबर्स एकसाथ छुट्टी पर, 80 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल, एयरलाइन ने कहा- पैसेंजर्स को पूरा रिफंड मिलेगा
10. क्या कांग्रेस में पार्टी का विलय कर सकते हैं शरद पवार, बड़ा हिंट दे दिया, एक भविष्यावाणी भी की, पवार ने कहा चुनाव बाद कई क्षेत्रीय दल कांग्रेस के करीब आयेंगे,और कुछ विलय भी हो सकते हैं
11. एस्ट्राजेनेका दुनियाभर से अपनी कोरोना वैक्सीन वापस लेगी, कहा- फैसले की वजह साइड इफेक्ट नहीं; इसी फॉर्मूले से भारत में कोवीशील्ड बनी
12. दुष्यंत चौटाला का कांग्रेस को बाहर से समर्थन देने का एलान, कहा- सरकार गिराने में मदद करेंगे
13.MP-राजस्थान में तीन दिन हीटवेव का अलर्ट, दिल्ली में तापमान 42 डिग्री पहुंचा; छत्तीसगढ़-झारखंड में बारिश, बिहार में बिजली गिरने से दो मौतें
14.सेंसेक्स 45 अंक गिरकर 73,466 पर बंद, निफ्टी फ्लैट 22,306 के स्तर पर बंद