• आकाशीय बिजली गिरने से मृत युवक,के परिजनों से मिले पनियरा विधायक।

महराजगंज,पनियरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा मुजुरी में,क्रिकेट मैच खेल रहे 18 वर्षीय मन्नू के ऊपर, मंगलवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से,उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक पनियरा श्री ज्ञानेंद्र सिंह एवं पनियरा ब्लॉक प्रमुख श्री वेद प्रकाश शुक्ला मृतक के परिजनों से मिल ढांढस बंधाया।मृतक के पिता अमरनाथ पासवान जी को हर जरूरी सहायता राशि सरकार से दिलाने का भरोसा दिया।अमरनाथ पासवान के 18 वर्षीय सुपुत्र का अल्पायु में असामयिक दुःखद निधन से आहत नेताद्व्य ने,अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया। तथा दैवी आपदा के तहत पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया ।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
महराजगंज
Mon.9670089541.













Leave a Reply