मथुरा : वृंदावन में अटला चुंगी से लेकर छठी क्लास तक चलाया गया नगर निगम की तरफ से अतिक्रमण हटाओ अभियान।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
पत्रकार अरविंद उपाध्याय वृंदावन मथुरा
• वृंदावन में अटला चुंगी से लेकर छठी क्लास तक चलाया गया नगर निगम की तरफ से अतिक्रमण हटाओ अभियान।
वृंदावन में बांके बिहारी मार्ग अटाला चुंगी से शुरू होकर छटीकरा तक चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान जिसमें रोड के सहारे दुकानदारों द्वारा रखे सामान को नगर निगम वाले उठा उठा कर गाड़ी में रख रहे थे तथा जिन्होंने अवैध कब्जा कर रखा था उनका कब्जा तोड़ा गया जिन लोगों का रोड पर कब्जा था उनको पहले बता दिया गया कि अपना सामान हटाओ जिन्होंने सामान नहीं हटाया उनके सामान को नगर निगम के कर्मचारियों ने ट्रैक्टर ट्राली में रखा जिसको नगर निगम के ऑफिस में जमा कर दिया जाएगा