न्यूज़ रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्री डूंगरगढ़
शहर के आडसर बास 26 वर्षीय एक युवक की दर्दनाक मौत सालासर ताल के पास आज सुबह ट्रेन के आगे टुकड़ो में कटकर मौत हो गई मौके पर रेलवे कर्मचारी और आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारो ने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी इस दौरान युवक का फोन भी लगातार बज रहा था ।शहर के आडसर बास निवासी 26 वर्षीय युवक गोपाल प्रजापत पुत्र जीवणराम प्रजापत ने ट्रेन के सामने आकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक दो भाइयों में बड़ा भाई था और आज सुबह घर से निकला था। युवक ने गांव सालासर के ताल तक जाकर ट्रेन के सामने आ गया। उसकी दर्दनाक मौत से घर में कोहराम मच गया है और परिजन मायूस हो गए है। मृतक के मामा ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि युवक मानसिक तनाव में था और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। शव को आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। एएसआई हेतराम मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।