Advertisement

मथुरा में अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला जारी

www.satyarath.com

रिपोर्टर गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा, उत्तर प्रदेश 

•मथुरा में अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला जारी• 

24 घंटे के अंतराल में अलग-अलग स्थान पर मिले युवक युवती के अधजले शव

satyarath.com

मथुरा। जनपद में 24 घंटे के अंतराल में युवक युवती के अलग-अलग स्थान पर अधजले शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शुक्रवार को गोवर्धन थाना क्षेत्र में एक युवती का अधजला शव नहर की पटरी के पास मिला था तो शनिवार को राया क्षेत्र में एक लोहे के बक्से में युवक का अधजला शव मिला है। दोनों घटनाओ से पुलिस के होश उड़ गए हैं। जानकार लोगों का कहना है की संभवत यह दोनों हत्याएं एक दूसरे से जुड़ी हुई हो।

थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत अलीगढ़ मथुरा मार्ग चौकी विचपुरी और ग्राम अयेरा के बीच सड़क किनारे लोहे के बक्से में आज सुबह एक युवक का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। युवक के गले को किसी धारदार हथियार से काटा गया है। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 बतायी जा रही है। आशंका है कि युवक की पहले गला काटकर हत्या की गयी है पहचान छुपाने के उद्देश्य से शव को बक्से में रखकर जलाने का प्रयास किया गया है। जानकारी होते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मोके पर पहुंच गए ।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। मोके पर पहुची फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाकर जांच में जुट गयी है।चर्चा है कि मृतक और मृतका की बीच कोई संबंध रहा हो उनके किसी दुश्मन या परिचित ने उनकी हत्या कर अलग-अलग क्षेत्र में शव फेक दिए हो।समाचार लिखे जाने तक दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी हैं। पुलिस ने शुक्रवार को ही सभी स्थानों पर युवती की लाश के चित्र प्रसारित कर दिए थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!