Advertisement

ललितपुर : नहरों में पानी का जमाव न हो,गोविन्दसागर बांध की नहर की होगी सफाई, जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर देखी व्यवस्था।

www.satyarath.com

दि.03/05/2024

जिला ललितपुर , ललितपुर 

satyarath.com

• नहरों में पानी का जमाव न हो : डी०एम०

• गोविन्दसागर बांध की नहर की होगी सफाई, जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर देखी व्यवस्था।

• राजकीय जिला पुस्तकालय में वॉटर कूलर की स्थापना व शौचालय का होगा निर्माण।

satyarath.com

ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के द्वारा प्रातःकालीन भ्रमण के दौरान शुक्रवार को गोविन्दसागर बांध से निकली छोटी नहर व राजकीय जिला पुस्तकालय का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गए। 

विदित है कि जिलाधिकारी गर्मी की शुरुआत से ही नगर में प्रातःकालीन भ्रमण कर लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और मौके पर उनका निस्तारण भी करा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरुप नगर में पेयजल, विद्युत, सफाई व अतिक्रमण काफी हद तक नियंत्रित हुआ है। इसी के क्रम में आज जिलाधिकारी सुबह-सुबह गोविन्दसागर बांध पहुंच गए, जहां पर उन्होंने आम नागरिकों से वार्ता की, साथ ही बांध से निकलने वाली छोटी नहर जो शहर के बीचोबीच होकर निकलती, का निरीक्षण कर प्रवाह देखा। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर कचरा व प्लाटिग पॉलीथिन आदि मिलें, उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नहर की पर्याप्त सिल्ट सफाई करायी जाये, जिन स्थानों पर पानी के प्रवाह कम है, वहां पर विशेष सफाई अभियान चलाकर कार्य कराया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने राजकीय जिला पुस्तकाल का निरीक्षण किया। यहां पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया कि पुस्तकालय में लगभग सभी प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध हैं, साथ ही निर्धारित समय के अनुसार पुस्तकालय का संचालन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पुस्तकालय में एक वॉटर कूलर लगवायें तथा अलग से एक शौचालय बनवाया जाए। मौके पर उप जिलाधिकारी/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राघवेन्द्र शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!