रिपोर्ट (रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )
मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने फांसी पर लटक दी जान
(कौंधियारा प्रयागराज )थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेहरा गांव निवासी करन(25) पुत्र हजारी लाल ने फाँसी लगाकर जान दे दी।मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीने से करन की मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।मुम्बई से पिछले हफ्ते आने के बाद दुबारा जाने की जिद करने लगा।ऐसे में पिता ने मना कर दिया।इसके बाद वह अपने चचेरे भाई के साथ घर वालों को बिना बताए बाइक से छिवकी स्टेशन चला गया,घर नही लौटा।लेकिन शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने युवक को घर से थोड़ी दूर एक बबूल पेड़ पर लटका हुआ देखा।ग्रामीणों की सूचना पर घर वालों को जानकारी मिलने पर मातम छा गया।बिलखते परिवार वाले घटनास्थल पर पंहुच गये और पुलिस को सूचित किया।इतना सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।करन छह भाइयों में सबसे छोटा भाई था।

















Leave a Reply