संतोष कुमार पाण्डेय
सत्यार्थ न्यूज अयोध्या
खाकी वाले गुरूजी को भेट किया उनकी स्केच पेंसिल वाली तस्बीर
जनपद अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त खाकी वाले गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध सब इंस्पेक्टर रंजीत यादव को जिला! सुल्तानपुर निवासी ऋषभ शर्मा ने उनकी तस्वीर पेंसिल से बनाकर उन्हें भेंट किया! पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अपने छोटे भाई प्रिंस शर्मा के साथ पहुंचकर साकेत कॉलेज अयोध्या में अध्यनरत छात्र ऋषभ शर्मा ने अपने हाथों से पेंटिंग बनाई और रंजीत यादव कोऔर तस्बीर की रेखा चित्र भेट की और शुभकामनाएं दी ऋषभ शर्मा ने बताया कि खाकी वाले गुरु जी से मैं बहुत प्रभावित हूं! और उनके साथ एक साल से अयोध्या के असहाय बच्चों को निशुल्क पढाने में मदद भी करता हूं!

















Leave a Reply