• मैनपुरी के सुदिती ग्लोबल अकादमी विद्यालय में मतदान जागरुकता के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मैनपुरी।शहर के प्रतिष्ठत विद्यालय सुदिती ग्लोबल अकादमी, मैनपुरी में मतदाता जागरुकता के महत्व पर प्रकाश डालने के लिए एक अनूठी पहल की गई है। विद्यालय प्रशासन ने कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए एक नारा लेखन (स्लोगन राइटिंग) प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसका उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूकता फैलाना है।प्रतियोगिता के प्रारंभ में विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य डॉ. राम मोहन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, आज हम एक ऐसी गतिविधि की शुरुआत कर रहे हैं जिससे आप सभी लोकतंत्र की महत्ता को समझ सकेंगे। हम यह चाहते हैं कि आप इस देश के भविष्य के निर्माता बनें और सभी जनमानस को मताधिकार के प्रयोग के बारे में जागरुक करें। ऐसा करके आप इस देश की प्रगति में योगदान दे सकेंगे। क्योंकि मतदान से ही लोकतंत्र जीवित रह सकता है और लोकतंत्र के सुदृढ़ होने से ही देश में सार्थक विकास संभव है। उन्होंने कहा कि यह देश की प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करे और राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में योगदान दे।डॉ. राम मोहन ने आगे कहा, मतदान केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह हमारी आवाज को बुलंद करने और अपनी इच्छाओं को व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इसलिए, मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लें और ऐसे नारे लिखें जो लोगों को मतदान की महत्ता समझने में मदद करें।
इस प्रतियोगिता का आयोजन कला शिक्षिका मिसेज खुशबू के नेतृत्व में और उप प्रधानाचार्य जय शंकर तिवारी के पर्यवेक्षण में किया गया। छात्रों ने इस गतिविधि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोकतांत्रिक मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कई रोचक और आकर्षक नारे लिखे ।
कुछ नारे इस नारे इनमें प्रमुख थे मत डालो, आगे बढ़ो, अपना भविष्य स्वयं गढ़ो।,तिरंगा बुलंद रहे हमारा, वोट करना है फर्ज हमारा।लोकतंत्र का रखो मान, मतदान से करो उसका सम्मान ।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. लव मोहन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, हमारा लक्ष्य छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों को समाहित करना और उन्हें राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है। मुझे विश्वास है कि यह प्रतियोगिता उनके भीतर जागरूकता पैदा करेगी और उन्हें नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगी।विद्यालय के उप प्रधानाचार्य जय शंकर तिवारी ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से न केवल छात्रों में जागरूकता बढ़ेगी बल्कि उनके भीतर राष्ट्रीय हित में योगदान करने की भावना भी पैदा होगी।