गुरु गोरक्षनाथ पीठाधीश्वर,महंत योगी आदित्यनाथ जी ने,हनुमान जन्मोत्सव मनाया
गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने,आज मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर,हनुमान जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया।विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार,हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ जी व्रत भी धारण किए।हनुमान जन्मोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री ने वेदपाठी ब्राह्मणों के बीच हनुमान जी की विधि विधान से पूजा अर्चना किया।इसके बाद मुख्यमंत्री ने हनुमान चालीसा,हनुमानाष्टक,बजरंग बाण एवं हनुमान स्त्रोत के पाठ के बाद हनुमान जी की आरती की।
तथा देश एवं प्रदेश की सुख शांति,उन्नति तथा विकास के लिए श्री राम भक्त हनुमान जी से प्रार्थना किया।हनुमान जन्मोत्सव के बाद हवन पूजन इत्यादि के बाद उन्होंने बूंदी का प्रसाद वितरण किया।
वहीं सुबह गुरु गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में अपने भ्रमण के दौरान छोटे-छोटे बच्चों को अपने हाथों से टॉफी चॉकलेट देकर, उन्हें आशीर्वाद दिया,और उन तमाम मासूम बच्चों संग कुछ समय भी बिताया,तथा उनसे उनका हालचाल,पठन पाठन के बारे में पूछा।इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने उन बच्चों से उनके परिवार के बारे में भी हालचाल पूछा।
इसके पूर्व में भी मुख्यमंत्री श्री योगी,नवरात्र में श्री राम जन्मोत्सव गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में धूम धाम से मनाया था,और प्रसाद वितरण किया था।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089541.
महराजगंज