Advertisement

कानपुर : कैलई गाँव में भीम बाबा साहब अम्बेडकर जी 134 वाँ जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।

www.satyarath.com

• कैलई गाँव में भीम बाबा साहब अम्बेडकर जी 134 वाँ जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया 

satyarath.comन्यूज रिपोर्टर विमल गुप्ता 

14/04/2024

जनपद कानपुर देहात 

 बरौर

satyarath.com

कैलई में बड़ी धूमधाम से मनाया गया बाबा साहब का 134वां जन्मोत्सव कानपुर देहात के ग्राम कैलई गांव में आज 14 अप्रैल को बाबा साहब जी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से ज्योति देवी नीतू ने बबली राजकुमार बालकिशन शोभा काजल मीनाक्षी कमल स्वेता मोतीलाल कल्पना सुशीला गोदान राजेश्वरी रामबाबू गौतम श्याम बाबू गौतम सिद्धनाथ पिंकी भारती दिव्या अंकित राहुल प्रदीप बौद्ध हसन अली ज्योति ज्योति सौरभ कुल्फी वाले बृजलाल अंगद राम देवी रूबी आरती गीता उषा सोमवती बिलासा मालती रमेश मोतीलाल सरोज सुनीता जगदीश ने मनाया।

satyarath.comशिवशंकर मुरादपुर ने बताया कि बाबा भीमराव अंबेडकर जी का 134व जन्मदिन कैलई में बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने गांव में प्रभात फेरी निकाली दलित पिछड़ाओं का अल्पसंख्यकों के जीवन को सुधारने के लिए बाबा साहब ने एक बहुत ही लंबी लड़ाई लड़ी थी बाबा साहब ने बचपन में कई तरह की समस्याओं का सामना किया कई ऐसी घटनाएं घटी जिन्होंने बाबा साहब को इन सामाजिक समस्याओं से लड़ने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया और एक दिन उन्होंने यह वकील के तौर पर एक इतिहास लिख दिया वकील के तौर पर उन्होंने लंबा संघर्ष किया देश को एक ऐसा संविधान दिया जो हमारे कई मूलभूत जरूरत को सरलता से पूरा करता है महापुरुष बाबा भीमराव अंबेडकर जी का कई जगह बहुत ही धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया गया। आज बाबा साहब का 134 जन्मदिन मनाया जा रहा है जिसे हम बहुत ही धूमधाम से मना रहे हैं इस खुशी के अवसर पर गांव एवं अन्य ग्रामीण बहुत बड़ी संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जय भीम।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!