लखनऊ : धारा 392 आईपीसी की घटना का सफल अनावरण करते हुए बंथरा पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 05 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,करवाही कर भेजा जिला कारागार।।
लखनऊ : धारा 392 आईपीसी की घटना का सफल अनावरण करते हुए बंथरा पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 05 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,करवाही कर भेजा जिला कारागार।।
रिपोर्टर करन तिवारी सत्यार्थ न्यूज़ लखनऊ, उत्तर प्रदेश
{दिनांक 09/04/2024}
कार्यवाही विवरण-
थाना बन्थरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 90/2024 धारा 392 आईपीसी की घटना का सफल अनावरण करते हुए बंथरा पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 05 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं अभि०गण के कब्जे से घटना से सम्बन्धित रूपये व माल बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा जा रहा है।
घटना का संक्षिप्त विवरण–
दिनांक 04.04.2024 को शाम करीब 7 बजे वादी श्री सुरेन्द्र कुमार पुत्र केशनपाल निवासी ग्राम महमूदपुर थाना आसीवन जनपद उन्नाव हालपता किराये का मकान रामसजीवन ग्राम बंथरा थाना बंथरा लखनऊ जो अपने बेटे के साथ ग्राम बेहटा थाना काकोरी से अपनी ज्वैलर्स की दुकान बन्द करके बंथरा आ रहे थे तो रास्ते में ग्राम लोनहा व दरियापुर के मध्य जंगल मार्ग में कुछ अज्ञात मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों द्वारा वादी मुकदमा से बैग व मोबाइल छीन लिया गया। वादी मुकदमा की तहरीर के अनुसार बैग मे आधारकार्ड, दुकान की चाभी, चैन व हार व पायल व झुमकी तथा 60,000 रूपये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना बंथरा पर मु0अ0सं0 90/2024 धारा 392 आईपीसी पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री हरीशचन्द्र द्वारा की जा रही थी। जिसमे घटना के सफल अनावरण हेतु दक्षिणी जोन कमिश्नरेट लखनऊ की सर्विलांस टीम व थाना बंथरा की पुलिस टीम गठित की गयी। आज दिनांक 09.04.2024 को प्रातः समय करीब 05.10 बजे अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित 05 अभियुक्तों को थाना बंथरा पुलिस टीम द्वारा स्थान मवई पडियाना चौराहे के पास शराब ठेके के पीछे से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा घटना का इकबाल किया गया तथा इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल अपाचे एवं सुपर स्पेलेण्डर, 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस, लूटे गये रूपयों में से 11000 रूपये, दुकान की चाभी का गुच्छा, बैग व 01 जोड़ी पायल सफेद धातु बरामद हुयी।
उपरोक्त घटना के अतिरिक्त अभि०गणों द्वारा दिनांक 28.12.2023 में ग्राम खड़बरिया थानाक्षेत्र सोहरामऊ जिला उन्नाव में 01 सुनार का बैग मो०सा0 से चुरा लेने जिसमे डेढ़ किलो चांदी व दस हजार रूपये थे, की घटना का भी इकबाल किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना सोहरामऊ से जानकारी करने पर थाना सोहरामऊ उन्नाव में दिनांक 30.12.2023 मु0अ0सं0 224/23 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत होने की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त के सम्बन्ध मे थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। घटना में शामिल 01 अन्य अभियुक्त पुलिस कार्यवाही/गिरफ्तारी के दौरान मौके से भागने में सफल रहा जिसकी तलाश जारी है। दौरान गिरफ्तारी बरामद तंमचा के सम्बन्ध में थाना बंथरा पर अभियोग अंतर्गत धारा 3/25 आयुध अधि० पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा जा रहा है।