रिपोर्ट ललित नामदेव
दि 09/04/2024
जिला ललितपुर
जगह बानपुर
चैत्र नवरात्रि प्रारंभ भक्तों ने की मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना रोगमुक्त कर दरिद्रता को दूर करती हैं माँ शैलपुत्री
ललितपुर/बानपुर , मंगलवार से भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2081 व चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो गई है । पहले दिन श्रद्धालुओं कलश स्थापना कर माता के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही घर व मंदिरों में छंद भी गाए। घरों में श्री दुर्गा सप्तसती का पाठ किया।
नवरात्र के प्रथम दिन कस्बें के देवी जी मंदिर पर प्रातः काल चार बजे से ही भक्तों का पहुंचना प्रारंभ हो गया । श्रद्धालुओं ने माता रानी को जलार्पित कर,घंटे-घड़ियाल की ध्वनि के बीच श्रद्धालुओं ने माता की पूजा-अर्चना कर माता के समक्ष घी का दीपक व कपूर की बाती प्रज्ज्वलित कर लौंग,मिष्ठान, मेवा, फल, पुष्प अर्पित किए। माता को लाल चुनरी ओड़ाई और श्रृंगार का सामान अर्पित कर मां दुर्गा की आरती व चालीसा का पाठ किया।
घरों पर भी श्रद्धालुओं ने विधिवत कलश स्थापना कर मां का आह्वान किया और माता की प्रतिमा पर लाल चुनरी चढ़ाकर सिंदूर से तिलक किया व पुष्प अर्पित कर माला पहनाई कर फल,मेवे और श्रृंगार सामग्री माता के समक्ष रख पूजा-अर्चना की।
प्रथम दिन मां शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की गई। हिमालय राज के घर जन्म लेने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा। मां शैलपुत्री श्रद्धालुओं को रोगमुक्त कर दरिद्रता को दूर करती हैं। कस्बे के विभिन्न मंदिरों पर सुबह-शाम श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालु भक्ति भाव के साथ उपवास भी रख रहे हैं ।
पर्व को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त है ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट