रिपोर्ट ललित नामदेव
दि09/04/2024
जिला ललितपुर
जगह बानपुर
असम पुलिस ने बानपुर पुलिस के साथ कस्बे में किया पैदल मार्च आम जनमानस को कराया सुरक्षा का अहसास
ललितपुर/बानपुर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने व लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास कायम करने,अपराधियो व अराजकतत्वों को कडा सन्देश देने हेतु आज कस्बा बानपुर में असम पुलिस व बानपुर पुलिस ने कस्बा के मुख्य बस स्टैण्ड चौराहा,मैन मार्केट,पुराना पंचायत चौराहा ,जैन मन्दिर ,शिव मन्दिर व कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर बस स्टैण्ड तक फ्लैग मार्च निकाला । इस फ्लैग मार्च का सीधा उद्देश्य लोगों को भयमुक्त माहौल व सुरक्षा का अहसास कराना है कि प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर सजग है व आपको भयमुक्त वातावरण में आगामी पर्वों के मनाने के साथ ही लोकतन्त्र का महापर्व लोकसभा चुनाव कराने में शासन का सहयोग करना है । इस दौरान उपद्रवी व अराजकतत्वों पर प्रशासन की खास निगरानी रखी जा रही है । इस अवसर पर फोर्स के कमाण्डर बाबुल के संगमा एस.आई. असम पुलिस,प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर विनोद कुमार मिश्र, एस आई भूपेन्द्र कुमार कैलागुवां चौकी प्रभारी अतुल कुमार तिवारी कचरौंदा चौकी प्रभारी प्रवीण गिरी,प्रशान्त कुमार, राघवेंद्र रजावत सहित सम्पूर्ण पुलिस स्टॉफ बानपुर उपस्थित रहा ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट