रिपोर्ट ललित नामदेव
दि 08/04/2024
जिला ललितपुर(बिल्ला)
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिल्ला में विदाई समारोह कार्यक्रम सम्पन्न
ललितपुर ब्लॉक बार अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिल्ला में आज कक्षा आठवीं के छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ARP ब्लॉक बार महेश वर्मा,अरविंद्र गौतम, ग्राम प्रधान कुमार गौरव सिंह रहे सबसे पहले अतिथिओ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत कि इस मौके पर ARP महेश वर्मा ने कहा कि आज के समय में बिना शिक्षा के कुछ भी नहीं है अतः आप सभी मन लगाकर पड़े और आगे बढ़े उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण पटेरिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने जो अनुशासन, ज्ञान और संस्कार देकर आपके आत्मविश्वास को मजबूत बना दिया है
अब इसी आत्मविश्वास के सहारे आप अपने जीवन में आने वाले संघर्षों का सामना कर सफल हो पायेंगे। एक तरफ जहां आगे की कक्षा में जाने की खुशी होती है वही पुरानी कक्षा और विद्यालय को छोड़कर जाने का दुख भी होता है। ग्राम प्रधान कुमार गौरव सिंह ने कहा कि आप सभी मन लगाकर पड़े और अपने माता पिता के साथ साथ अपने गांव का नाम रोशन करें हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं कार्यक्रम में कक्षा 8 में पास हुए सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह पुरस्कार एवं अंक पत्र देकर सम्मानित किया गया कक्षा 8 में प्रथम स्थान कौशल्या देवी , करीना द्वितीय स्थान और पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विदाई समारोह में सभी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया इस मौके पर ARP अरविंद गौतम, महेश वर्मा, ग्राम प्रधान कुमार गौरव सिंह, प्रधानाध्यापक श्री कृष्णा पटेरिया सहायक रेखा रानी, सहायक, नीलम कुशवाहा, रामदास सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट