चैत्र नवरात्र कल से:सज कर तैयार हुए मां के दरबार आईपीओ
वासंती नवरात्र एवं श्री रामजमोत्सव के लिए,जिले भर के देवी मंदिरों एवं हनुमान मंदिर तथा श्री सीता राम मंदिर को, करीने से सजाया संवारा जा रहा है।
मंदिर की साज सज्जा में कोई कमी ना रह जाए,इसके लिए कारीगर कड़ी मेहनत कर अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।
महराजगंज मुख्य कस्बा एवं मौपाकड़ स्थित मां दुर्गा मंदिर, टेढ़वा कुटी स्थित श्री सीताराम मंदिर,बलिया पुल स्थित हनुमान मंदिर,लक्ष्मीपुर देउरवा दुर्गा मंदिर,खुटहा बाजार की समय माता मंदिर,पकड़ी जंगल के बोकड़ा देवी मंदिर तथा लेहड़ा दुर्गा मंदिर को खूबसूरत फूलों की झालरों एवं इलेक्ट्रिक झालरों से सजाया जा रहा है।
राजराजेश्वरी देवी मां के मंदिरों में, मां के भक्तों एवं दर्शनार्थी/श्रद्धालुओं (महिला/पुरुष) को कोई दिक्कत न हो,इसके लिए सभी जरूरी सुविधाओं को व्यवस्थित किया जा रहा है।
भीषण गर्मी को देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से प्याऊ की भी व्यवस्था की जा रही है।
चैत्र नवरात्रि को ही वासंति नवरात्र भी कहते हैं।इस नवरात्र राजराजेश्वरी मां दुर्गा की आराधना,स्तुति,पूजा,हवन इत्यादि के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है।
इस दौरान भगवान के बाल रूप की आराधना,स्तुति, पूजा पाठ हवन,व्रत इत्यादि अनुष्ठान सनातन धर्म, संस्कृति के अनुसार किया जाता है।
खुटहा (मुड़िला बाजार) बाजार स्थित समय माता की पूजन एवं आरती सुबह और शाम की जाती है। जिसमें बड़ी संख्या में देवी भक्त आरती में शामिल होकर मां की आरती करते हैं।तो वहीं *”भए प्रकट कृपाला दीन दयाला,कौशल्या हितकारी….”* का जब सामूहिक गान होता है, तो मानो पूरी वातावरण अध्यात्म की चुन्दरी ओढ़ लेती है।
देवी मंदिरों पर जिले सहित अन्य पड़ोसी जनपदों के भी लोग यहां दर्शन करने पहुंचते हैं।
9 अप्रैल मंगलवार से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहा है।जो 17 अप्रैल को हवन पूजन के साथ संपन्न होगा।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089541.महराजगंज
















Leave a Reply