न्यूज़ रिपोटर रमाकांत झंवर
जनपद श्री डुंगरगढ बीकानेर
आज श्री डुंगरगढ मे नानी बाई रो मायरो का महेश्वरी महिला समिति आयोजन किया गया
जिसमे पंडित श्री कैलाश जी सारस्वत द्वारा बहुत ही सुंदर और सरल भाषा मे भक्त नरसी मेहता और भगवान् का प्रेम के बारे मे बताया साथ ही महेश्वरी महिला समिति द्वारा सुंदर झाकियो का आयोजन किया कथा अंतिम दिन भक्त की लाज बचाने भगवान् सावरो सेठ बनकर नानी बाई का मायरा भरा और सभी कलाकारों और समाज के वरिष्ठ लोगो का सम्मान किया साथ ही कथा का महत्व भी बताया जिसमे गाय और बेटी की महत्व क बखान किया
महेश्वरी महिला समिति ने भी कार्यकताओ का भी सम्मान किया