मतदाताओं ने शत-प्रतिशत मतदान करने की ली शपथ
जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर को शत-प्रतिशत मतदान करने का मतदाताओं ने दिया आश्वासन
संवाददाता: रमेश कुमार (पीलीभीत)
पीलीभीत । जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपदीय स्वीप कोऑर्डिनेटर शिक्षक इन्तज़ार ख़ान के नेतृत्व में बूथ संख्या 264 व 265 मतदेय स्थल कांशीराम कम्पोजिट विद्यालय नौगवां पकड़िया के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जहां विगत निर्वाचनों में इन दोनों बूथों पर मतदान प्रतिशत 60% कम रहा है। बूथ संख्या 264 पर 54.94% एवं बूथ संख्या 265 पर 58.20% मतदान हुआ इस बार जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह के द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं कि जिन बूथों पर मतदान प्रतिशत 60% से कम रहा उन बूथों पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाए जिससे कि जनपद में शत-प्रतिशत मतदान हो सके इसी कड़ी में जनपदीय स्वीप कोऑर्डिनेटर शिक्षक इन्तज़ार ख़ान ने दोनों बूथों के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जिसमें उन्होंने मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए कहा है कि इस बार आने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन लोकतंत्र के महापर्व दिवस 19 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करें और अपने सगे संबंधियों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें जिससे कि जनपद में शत-प्रतिशत मतदान हो सके। इस अवसर पर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाता शपथ ग्रहण कराई गई एवं छात्र छात्राओं को अपने अपने माता-पिता मतदाता को अभिभावक मतदाता जागरूकता चिट्ठी देकर शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करने का आग्रह किया यह चिठ्ठी बच्चे अपने माता-पिता को देकर शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील करेंगे। इस अवसर पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु रैली निकालते हुए छोड़ो अपने सारे काम सबसे पहले करो मतदान से संबंधित नारे लगाए और लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु जागरूक किया।