गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा।
केएम के पोस्टर, फोरमिन कम्पटीशन के विजेताओं को कुलाधिपति ने किया सम्मानित
मथुरा। केएम विश्वविद्यालय में विश्व क्षय रोग दिवस पर पोस्टर, फोरमिन कम्पटीशन का आयोजन हॉस्पिटल परिसर में किया गया। जिसमें एमबीबीएस 2022-2023 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने पुरूष्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है।
विदित रहे कि 24 मार्च विश्व क्षयरोग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ केएमयू के कुलाधिपति किशन चौधरी एवं मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. पीएन भिसे ने टीबी की बैक्टीरिया माइको बैक्टीरियम टयूबर कुलोसिस की खोज करने वाले वैज्ञानिक राबर्ट काक की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। पोस्टर, फोरमिन कम्पटीशन में एमबीबीएस की छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गए क्षयरोग के बचाव हेतु बनाए गए पोस्टरों का कुलाधिपति किशन चौधरी, वाइस चांसलर डा. डीडी गुप्ता, प्रो. वाइस चांसलर डा. शरद अग्रवाल, सब-रजिस्ट्रार सुनील अग्रवाल, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, एडीशनल मेडीकल सुपरिडेंट डा. आरपी गुप्ता सहित हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर आशीष शर्मा ने अवलोकन करते हुए पोस्टरों पर उकेरी गई प्रतिभा की प्रशंसा की। विवि के कुलाधिपति ने कहा कि सामूहिक प्रयास से टीबी मुक्त भारत का सपना साकार होगा। इस मौके पर क्षय रोग विभाग के एचओडी उरेवेन्द्र पाल सिंह, डा. गुंजन शर्मा, डा. रवि कुंतल, डा. मनन वेदी, डा. सोमेश, डा. लव गुप्ता, डा. प्रखर सिंह तौमर, डा. रवि कुमार बैरवा, डा. नितीका मान के साथ-साथ कम्पटीशन विजेता छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।