रिपोर्ट( रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )
विद्या भारती द्वारा आयोजित संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्तीर्ण
विद्यार्थियों को मिला प्रमाणपत्र
(कौंधियारा। प्रयागराज )गुरुवार को विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार की ओर से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का प्रमाण पत्र श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज पटेलनगर अकोढ़ा के सफल विद्यार्थियों को वितरित किया गया।
इस वर्ष विद्यालय में आयोजित हुए परीक्षा में 48 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था।जिसमें से 42 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए है।प्रमाणपत्र वितरण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस परीक्षा से बच्चों को अपने संस्कृति गौरव का ज्ञान शिक्षा और विद्या का समन्यवक ज्ञान और महापुरुषों के जीवन परिचय आदि ज्ञान कराया जाता है जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया।