जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट
जनपद-जौनपुर
सुजानगंज
जनपद में चल रहे स्वीप कार्यक्रम की कड़ी में आज राष्ट्रीय पीजी कालेज सुजानगंज के स्वामी विवेकानन्द हाल में मतदाता जागरूकता महोत्सव के अंतर्गत “हेलो वोटर्स” एवं “मेंटोरिंग युवा भारत” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्रों को वोटर बनने हेतु तथा निर्वाचन सम्बन्धी अन्य जानकारियों के लिए सक्षम ऐप, केवाईसी ऐप एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप का प्रयोग करने तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बंधित शिकायतों को दर्ज करने हेतु CVIGIL ऐप का प्रयोग करने आदि विषयों पर जानकारी दी गयी तथा पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण भी किया
आयोग के निर्देश के क्रम में अब 18 वर्ष गणना की तिथि 1अप्रैल मानी जायेगी अतः ऐसे युवा जो उक्त तिथि को 18 वर्ष के हो जाएंगे वो 25 अप्रैल तक फॉर्म 6 को भर कर मतदाता बन सकते हैं। मतदाता बनने के लिए ऑफ लाइन मध्यम से बीएलओ के पास फॉर्म जमा कर सकते हैं तथा एनवीएसपी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है।