रिपोर्ट रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )
शिक्षामित्र उत्पीड़न पर एसडीएम से न्याय की गुहार
(कौंधियारा प्रयागराज ) कौंधियारा स्थित तेवरिया कला में इंचार्ज प्रधानाध्यापक के द्वारा शिक्षामित्रों के उत्पीड़न मामले में संघ के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने एसडीएम करछना से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। कहा कि प्रधानाध्यापक द्वारा द्वेषवश विगत बीस वर्षों से कार्यरत शिक्षामित्र सुरेश सोनकर एवम सुमन सोनकर के हस्ताक्षर उपस्थिति पंजिका पर एक अप्रैल से नही कराए जा रहे हैं। इस प्रकरण से आहत महिला शिक्षामित्र विद्यालय में गश्त खाकर गिर गयी। शिक्षामित्रों में आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को सूचना पर पहुंचे संघ के नेताओं ने बीआरसी कौंधियारा पर बैठक कर घेराव किया। बीईओ के न मिलने पर कार्यालय को पत्र प्राप्त कराते हुए नाराजगी जताई। कार्यवाही न होने पर एसडीएम करछना आईएएस जागृति अवस्थी से ज्ञापन सौंपकर कार्यवाई की मांग की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह, महामंत्री जनार्दन पाण्डेय, अंतिमा यादव, अर्चना कुशवाहा, निशा तिवारी, मिथिलेश कुमारी, दशरथलाल भारती, सिद्धराज सिंह, सुमन्त भार्गव, अब्दुल मोकित, सुरेन्द्र पटेल, बीन बहादुर सहित दर्जन भर शिक्षामित्र उपस्थित रहे।