संदिग्ध परिस्थितियों में सीएचसी इकौना लाई गई महिला की मौत।।।
(श्रावस्ती)। सोनरई निवासी एक महिला को बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में सीएचसी इकौना लाया गया। उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर किया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम सोनरई निवासी लक्ष्मी (28) पत्नी अमृत लाल को बुधवार सीएचसी इकौना लाया गया था। उसने विषाक्त पदार्थ खाया था। हालत गंभीर होने के कारण उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर किया गया। जहां उसकी मौत हो गई। अमृतलाल ने बताया कि दोनों बच्चों के साथ पत्नी लक्ष्मी सुबह ही मायके से आई थी। दोपहर में घर आने पर पत्नी की गंभीर हालत देख उसे अस्पताल लाए। परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना शव साथ ले गए।