समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया होली मिलन समारोह
संवाददाता सुमित द्विवेदी प्रयागराज
प्रयागराज : विकास खण्ड कौंधियारा के खपटीहा गाँव में ब्लाक अध्यक्ष कौंधियारा राजू पाल के अगुवाई में मंगलवार शाम को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्या अतिथि के रूप में बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू पासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक सचिव अनिल बिन्द ने किया। होली मिलन समारोह में सैकड़ों की संख्या में लोग उपास्थि रहे। सभी लोग एक दूसरे को गुलाल लगा कर गले मिले।विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद विधान सभा अध्यक्ष भागीरथी बिन्द ने आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 पर चर्चा करते हुये लोगो से कहा की सभी लोग मिल कर मतदान करें और सभी लोगो से मतदान करने के लिये जागरूक करें तथा समाजवादी सिपाहियों से अनुरोध करते हुये कहा की अपना बूथ सबसे मजबूत के तर्ज पर काम करें। इस मौके पर विधान सभा उपाध्यक्ष राम कृष्ण यादव, लोहिया वाहिनी जिला उपाध्यक्ष अनुज पाल ,आंबेडकर वाहिनी जिला महासचिव समीर रावत ,सेक्टर प्रभारी सुलभ यादव ,जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह ,कृपा शंकर बिन्द सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।