सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा में डॉक्टर बीके स्नेही का बड़ी धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
जिला बिजनौर से तहसील प्रभारी इश्तियाक अली
बिजनौर –सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्योहारा जनपद बिजनोर उत्तर प्रदेश के अधीक्षक डॉ बी के स्नेही का जन्मदिन पूरे स्टाफ़ द्वारा धूमधाम से मनाया गया।सुबह से ही कर्मचारियों का बधाई देने का सिलसिला शाम तक जारी रहा।इस दौरान अधीक्षक डॉक्टर बी के स्नेही ने सभी का आभार व्यक्त किया डॉक्टर बी के स्नेही,अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,स्योहारा जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश द्वारा केक काट कर सभी को खिलाया गया। सभी कर्मचारियों को चाय, नाश्ता ,मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ” अपने बिजी शेड्यूल से मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए आप सब को थैंक यू/धन्यवाद ।आप सभी कर्मचारियों और दोस्तों का मुझे जन्मदिन की बधाई देने, गिफ्ट देने और इतनी खुशियां देने के लिए धन्यवाद। आप सभी को ढेर सारा प्यार, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है कि आप सभी ने अपने इतने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। आप सभी अपना प्यार ,स्नेह ,आशीष और आशीर्वाद यूं ही बनाए रखे।इस दौरान वीर सिंह,राजेश कुमार,योगेश, हरीश, प्रदीप रावत, सुनील कुमार, मनोज कुमार, राहुल,अनम ,राशि,नेहा, शिवम , देवेंद्र धीरेंद्र,हरिओम,सुधीर,शाकिर,जोनी,प्रतिभा,नीरज डॉ रहमत, सुधीर,ज्योति के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा।















Leave a Reply