Advertisement

बिजनौर-भारतीय किसान यूनियन युवा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगम्बर सिंह ने ताल्हा मकरानी का जोरदार स्वागत किया।

http://satyarath.com/

भारतीय किसान यूनियन युवा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगम्बर सिंह ने ताल्हा मकरानी का जोरदार स्वागत किया।

जिला बिजनौर से तहसील प्रभारी इश्तियाक अली

बिजनौर –किरतपुर भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगम्बर सिंह का कहना है कि जो लोग इमानदारी से काम करते हैं ऊपर वाला भी उनका साथ देता है। मंगलवार दोपहर रेल रोको अभियान के नायक वरिष्ठ समाजसेवी ताल्हा मकरानी एडवोकेट के मोहल्ला हसनपुरा स्तिथ आवास पर सिद्धबली गढ़वाल एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज के लिए लगातार 432 धरना देने के लिए उनका आभार व्यक्त करने चौधरी दिगम्बर सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा की पहली मार्च के दिन किरतपुर के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। ट्रेन स्टॉपेज को लेकर तल्हा मकरानी ने जो संघर्ष किया है वह काबिले तारीफ है। जो लोग ईमानदारी के साथ किसी भी समाज सेवा को लेकर संघर्ष करते हैं ऊपर वाला भी साथ देता है। चौधरी दिगम्बर सिंह ने कहा कि तल्हा मकरानी सहसीय कार्य में मुट्ठी भर लोग आलोचना कर रहे थे स्टॉपेज होने के बाद स्वागत करने में वही लोग सबसे आगे थे, उन्होंने कहा हमारी यूनियन निस्वार्थ सेवा करने वालों के हमेशा साथ रहती है। इस मौके पर किसान नेता चौधरी दिगम्बर सिंह ने तल्हा मकरानी एडवोकेट को बुके देकर उनका सम्मान किया
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद राजपूत, राकेश प्रधान, हितेश चौधरी, मसरूर चौधरी, अजमाइन प्रधान, वीरेंद्र राजपूत, नीतू चौधरी, विनोद चौधरी, विजेंद्र राजपूत, देवेंद्र, सुरेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!