एम आर मंसूरी की देख-रेख मे सम्पन हुई प्रतियोगिताएं

विश्व दिव्यांग दिवस को दिव्यंगम सेवा संस्थान ने खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसे संजय अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता प्रारंभ कराई
इस प्रतियोगिता में, हसल तिपहिया साइकिल रेस मैं प्रथम स्थान रफीउद्दीन, दूसरा स्थान ममता देवी एवं तीसरा स्थान पर मोहम्मद फिरोज ने पाया, बैटरी साइकिल रेस में पहला स्थान रितेश राजवंशी दूसरा स्थान नवी और तीसरा स्थान पे जुलेखा रही,
इस प्रकार से अन्य भी विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई,
दिव्यंग सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विष्णु कांत मिश्रा की अनुमति से यह विभिन्न आयोजन किए गए, इसी क्रम में जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने इच्छुक दिव्यांगों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया श्री सिंह जी ने कहा कि इस ठंड के मौसम में प्रतियोगिता में भाग लेना ही बहुत बड़ी उपलब्धि है हर दिव्यांग के लिए,
दिव्यंग सेवा संस्थान के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव श्री मंसूरी ने कोई भी दिव्यांग मानसिक रूप से आंतरिक रूप से दिव्यांग ना हो हर व्यक्ति मन से दिव्यांग होता है तभी वह दिव्यांग होता है यह सभी प्रतियोगिताएं इस बात का सच है श्री मंसूरी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया और बताया कि यदि कहीं भी कोई प्रतियोगिता होती है और उसमें दिव्यांग भाग ले सकते हैं तो अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए अधिकांश दिव्यांगों को भाग लेना चाहिए
इस आयोजन में श्रीमती बना श्रीवास्तव पुष्पा देवी राकेश कुमार वीरेंद्र पाल संजय कुमार सुलेखा प्रजापति रोशन जहां मेहनाज बानो लोग सहित एक सैकड़ा दिव्यांग मौजूद थे
राष्ट्रीय संयुक्त सचिव श्री मंसूरी की देखरेख में पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ


















Leave a Reply