तेजस्वी किसान मार्ट का नवाँ स्टोर : लक्ष्मी गणेश आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह को संचालन की जिम्मेदारी, जनपद में समूहों के लिए ऐतिहासिक पहल
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूहों को स्थायी बाजार, आर्थिक सशक्तिकरण और राष्ट्रीय व्यापार से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। इसी क्रम में तेजस्वी किसान मार्ट के नवें स्टोर का भव्य शुभारंभ माननीय डॉ० अनिल मौर्य जी, विधायक द्वारा फीता काटकर किया गया। यह स्टोर लक्ष्मी गणेश आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसमें सरंगा क्लस्टर की प्रमुख सहभागिता रही।
—
विभागीय नेतृत्व और समन्वय की भूमिका
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से उपायुक्त स्व-रोजगार महोदया श्रीमती सरिता सिंह, जिला मिशन प्रबंधक श्री एम० रवि, सहायक विकास अधिकारी श्री इम्तियाज आलम (घोरावल), आईएसबी अडीओ महेंद्र सिंह (घोरावल) और विकास खंड करमा से ब्लॉक मिशन प्रबंधन इकाई के जगदीश चंद्र रजक, प्रदीप कुमार एवं शिवकुमार उजागर की सक्रिय भूमिका रही।
कार्यक्रम के दौरान जिला मिशन प्रबंधक श्री एम० रवि ने लक्ष्मी गणेश आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह की संरचना, संचालन प्रक्रिया, वित्तीय अनुशासन एवं आजीविका गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
—
जनप्रतिनिधियों एवं विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
उद्घाटन समारोह में लालजी तिवारी जी, सुरेंद्र मौर्य जी, मनीष पटेल जी, राहुल पटेल जी, कृष्णा पटेल जी, वीरू पटेल जी, गोपाल जी एवं वैद्य जी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य जिला पशु चिकित्साधिकारी, डॉ० आनंद कुमार (पशु चिकित्साधिकारी, करमा), उप पशु चिकित्साधिकारी श्री राधेश्याम, गोपाल सिंह वैद्य (प्रबंध निदेशक – यूनिवर्सल सोनांचल फार्मर एसोसिएशन), संजय सिंह, संतोष कुमार पटेल, श्याम नारायण पटेल, ई० प्रकाश पाण्डेय (संस्थापक – तेजस्वी संगठन न्यास), कल्पनाथ मौर्य (कृषि विभाग), ऋषि कुमार एवं छोटेलाल यादव (ग्राम विकास अधिकारी) तथा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक श्री ओम प्रकाश गौंड जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
—
प्रमुख वक्तव्य
डॉ० अनिल मौर्य जी, विधायक:
“स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में तेजस्वी किसान मार्ट का नवाँ स्टोर एक महत्वपूर्ण कदम है।”
उपायुक्त स्व-रोजगार महोदया श्रीमती सरिता सिंह:
“स्वयं सहायता समूहों को बाजार से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। इस स्टोर के माध्यम से समूहों को उचित मूल्य और स्थायी आजीविका मिलेगी।”
जिला मिशन प्रबंधक श्री एम० रवि:
“लक्ष्मी गणेश आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह ने सामूहिक प्रयास और अनुशासन से साबित किया कि महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बन सकती हैं। यह स्टोर उनके लिए राष्ट्रीय व्यापार का मंच प्रदान करेगा।”
सहायक विकास अधिकारी श्री इम्तियाज आलम:
“यह स्टोर स्थानीय उत्पादकों और SHGs को राष्ट्रीय स्तर के बाजार से जोड़ने का उत्कृष्ट उदाहरण है। विभाग इसका हर संभव सहयोग करेगा।”
आईएसबी अडीओ महेंद्र सिंह:
“घोरावल क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों के लिए यह एक प्रेरक मॉडल है। हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी समूह इस प्लेटफ़ॉर्म का अधिकतम लाभ उठाएं।”
डॉ० आनंद कुमार, पशु चिकित्साधिकारी, करमा:
“कृषि और पशुपालन से जुड़े समूहों के लिए यह स्टोर स्थायी आजीविका और आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर प्रदान करता है।”
गोपाल सिंह वैद्य (प्रबंध निदेशक, यूनिवर्सल सोनांचल फार्मर एसोसिएशन):
“यह पहल ग्रामीण उत्पादकों और महिला समूहों के लिए विपणन का सशक्त माध्यम प्रदान करती है। हम लगातार उनका मार्गदर्शन और सहयोग जारी रखेंगे।”
ई० प्रकाश पाण्डेय (संस्थापक – तेजस्वी संगठन न्यास):
“लक्ष्मी गणेश आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह का संचालन इस स्टोर के माध्यम से साबित करता है कि महिलाएं बड़े स्तर पर आर्थिक गतिविधियों में सफलता प्राप्त कर सकती हैं।”
कल्पनाथ मौर्य (कृषि विभाग):
“किसानों और स्वयं सहायता समूहों को बाजार से जोड़ने के लिए विभाग हर संभव सहायता प्रदान करेगा। यह स्टोर ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए क्रांतिकारी पहल है।”
श्री ओम प्रकाश गौंड (यूपी ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक):
“हम समूहों को वित्तीय और बैंकिंग सुविधाओं के माध्यम से सशक्त करेंगे ताकि उनका कारोबार स्थायी और व्यवस्थित हो।”
महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रीय व्यापार का अवसर
तेजस्वी किसान मार्ट के माध्यम से अब उत्पादक से उपभोक्ता तक का सफर केवल किसान उत्पादक संगठनों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि स्वयं सहायता समूहों को भी राष्ट्रीय स्तर के व्यापार से जोड़ने की दिशा में कदम बढ़ाया गया।
लक्ष्मी गणेश आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को सीधा बाजार, उचित मूल्य और राष्ट्रीय व्यापारिक मंच उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रेरणा संकुल संघ के पदाधिकारी, गीता सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों से आई समूह सखियाँ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी विभागीय अधिकारियों और अतिथियों ने इसे महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मॉडल प्रयास बताया।
तेजस्वी किसान मार्ट का यह नवाँ स्टोर विभागीय समन्वय, समूह आधारित संचालन और बाजार से सीधी जुड़ाव का सफल उदाहरण है। इससे जनपद के सभी स्वयं सहायता समूहों को स्थायी आजीविका, आर्थिक सुरक्षा और राष्ट्रीय व्यापार तक पहुँच मिलेगी। यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगी।
















Leave a Reply