*राबर्ट्सगंज में ब्रेथ एनालाइजर एवं डेसिबल मीटर के साथ विशेष वाहन चेकिंग अभियान*
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देश पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारू द्विवेदी के नेतृत्व में आज चंडी तिराहा, रॉबर्ट्सगंज पर व्यापक एवं सघन वाहन चेकिंग अभियान संचालित किया गया। अभियान में TSI के.के. शुक्ला व उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु इस विशेष चेकिंग में ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने की जांच और डेसिबल मीटर से मानक से अधिक ध्वनि उत्पन्न करने वाले वाहनों की पड़ताल की गई। साथ ही बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीड, कागज़ों के अभाव तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन की भी प्रभावी जांच की गई।
अभियान के दौरान कुल 230 वाहनों का चालान विभिन्न उल्लंघनों के लिए किया गया। इसके अतिरिक्त, वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा, हेलमेट–सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, नियंत्रित गति, अनावश्यक हॉर्न न बजाने और ट्रैफिक नियमों के पालन के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
यातायात पुलिस द्वारा अपील की गई कि नागरिक सुरक्षित यात्रा हेतु यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

















Leave a Reply