* क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में रॉबर्ट्सगंज पुलिस का प्रेशर हार्न के विरुद्ध विशेष अभियान*
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा रॉबर्ट्सगंज नगर व आसपास के प्रमुख मार्गों पर बसों एवं ट्रकों में लगे अवैध प्रेशर हार्न के विरुद्ध एक विशेष अभियान संचालित किया गया।
*अभियान की मुख्य कार्यवाही*
अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा मुख्य मार्गों, चौराहों, बस स्टैंड तथा ट्रक पार्किंग स्थलों पर वाहनों की गहन चेकिंग की गई। चेकिंग में पाया गया कि कई वाहन चालक ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले प्रेशर हार्न का प्रयोग कर रहे थे, जो कि प्रतिबंधित है। इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए मौके पर ही कुल 20 गाड़ियों से प्रेशर हार्न निकलवाए गए एवं चालकों को भविष्य में ऐसे उपकरणों का प्रयोग न करने की हिदायत दी गई।
*अभियान का उद्देश्य*
शहर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करना
आम जनता, विशेषकर स्कूल, अस्पताल एवं आवासीय क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखना
यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराना
सड़क सुरक्षा को और मजबूत बनाना
* पुलिस की अपील*
पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे प्रेशर हार्न, हाई-डेसीबल हार्न या किसी भी प्रकार के अवैध साउंड डिवाइस का प्रयोग न करें तथा सड़क सुरक्षा और नियमों का पालन करते हुए सहयोग करें।

















Leave a Reply