कन्यादान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन: राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना ने बांटे सैकड़ो सदस्यता कार्ड
सीतापुर से सुरेंद्र तिवारी ब्यूरो चीफ

सीतापुर। राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना की महत्वाकांक्षी कन्यादान योजना को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आज श्रम कार्यालय परिषद, सीतापुर में विशाल सदस्यता कार्ड वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं व पुरुषों की भारी भीड़ उमड़ी और सैकड़ो लोगों ने योजना से जुड़कर सदस्यता ग्रहण की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना समाज की गरीब एवं जरूरतमंद कन्याओं के विवाह में आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए प्रारम्भ की गई है। उन्होंने बताया कि कन्यादान योजना सामूहिक सहयोग से संचालित होगी और समाज की हर बेटी के सम्मान व सहायता के लिए संगठन पूरी निष्ठा से कार्य करेगा।
राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप हिंदू ने कहा कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। जल्द ही जनपद स्तर पर भी कन्याओं के विवाह हेतु सहायता शिविर आयोजित किए जायेगे कार्यक्रम को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी ने भी सम्बोधित किया। लखीमपुर की जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ निधि एवं जिलाध्यक्ष लखीमपुर रमेश उपस्थित रहे

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश गुप्ता,
जिला महासचिव नीतिश गुप्ता,
जिला अध्यक्ष विकास शुक्ला,
मंडल अध्यक्ष विवेक,
कार्यक्रम संयोजक नीतू श्रीवास्तव,
कार्यक्रम संयोजक अभिषेक सोनी,
जिला उपाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) शिल्पी पांडे, सहित संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता।
कार्यक्रम के सफल आयोजन व भारी जनसमर्थन को देखते हुए संगठन ने आने वाले समय में जिले भर में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की घोषणा की है।















Leave a Reply